Breaking News

देश का पहला प्राईवेट स्टेशन बना हबीबगंज,सारे अधिकार बंसल को मिले

खास खबर            Mar 05, 2017


प्रवेश गौतम।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज स्टेशन देश का पहला प्राईवेट स्टेशन बन गया है। रेलवे ने गुरुवार को अपने समस्त अधिकार प्रायवेट कंपनी बंसल हाथवे प्रायवेट लिमिटेड को सौंप दिए। अब रेलवे के पास केवल गाड़ी संचालन की जिम्मेदारी होगी।

गौरतलब है कि रेलवे ने पीपीपी मोड के तहत हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए प्रायवेट कंपनी बंसल के साथ करार किया है। इसके तहत बंसल कंपनी स्टेशन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान करेगी।

हालांकि अभी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनने में तीन साल का समय लगेगा। अब स्टेशन के अंदर सभी प्रकार की सुविधा जैसे कि पार्किंग, खानपान आदि पर बंसल कंपनी का अधिकार होगा और इससे होने वाली आय भी कंपनी ही लेगी। रेलवे को अब लगभग 2 करोड़ रुपए सालाना का राजस्व प्राप्त नहीं हो सकेगा।
करंटस्टोरी।



इस खबर को शेयर करें


Comments