मप्र में कोहली हैं कार्यवाहक राज्यपाल,गणतंत्र दिवस पर कौन करेगा झंडावंदन

खास खबर            Jan 05, 2017


मल्हार मीडिया।
यदि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल नहीं रहे तो ध्वजारोहण कौन करेगा? क्योंकि वर्तमान राजयपाल ओपी कोहली अभी प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल हैं। कोहली चूंकि गुजरात के राज्यपाल हैं इसलि उन्होंने राज्य सरकार को जानकारी दे दी है कि वे इस बार गुजरात में रहेंगे।

यह सवाल इन दिनों मंत्रालय में समान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। अब शासन को तय करना है कि भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे या हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बुलाया जाएगा। कोहली ने यह भी स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले होने वाले अहम आयोजन मतदाता दिवस में भी वे शामिल नहीं होंगे। वे 27 जनवरी को भोपाल आएंगे।

संभवत: मप्र के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब राज्यपाल भोपाल में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में झंडारोहण नहीं करेंगे। एक नवंबर 1956 को बने मप्र के पहले राज्यपाल बी. पट्टाभि सीतारमैया के बाद से लेकर अब तक पांच बार मप्र में कार्यवाहक राज्यपाल रहे हैं।

इसमें कृष्ण मोहन सेठ, जस्टिस एनडी ओझा, जस्टिस जीपी सिन्हा (दो बार-26 मई 1981 से 9 जुलाई 1981 तक और 21 सितंबर 1983 से 7 अक्टूबर 1983 तक) तथा जस्टिस पीवी दीक्षित शामिल हैं। कोहली भी कार्यवाहक हैं लेकिन पहली बार वे भोपाल में नहीं रहेंगे। इधर, मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री ही झंडारोहण कर सकते हैं।

इनपुट ई खुलासा।



इस खबर को शेयर करें


Comments