मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में अब तक 25 ग्राम पंचायत समरस ग्राम पंचायत बनी और जनपद के 7 वार्ड में जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए ।
बुदनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 25 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच एवं पंचों का निर्वाचन हुआ है एवं वे समरस पंचायतों को रूप में सामने आयी हैं।
बुदनी विकासखंड के मढ़ावन, चिकली, जैत, बनेटा, खैरी सिलगेना, कुसुमखेड़ा, पीलीकरार, ऊँचाखेड़ा, तालपुरा तथा नसरूल्लागंज विकासखंड के ससली, बडनगर, आंबाजदीद, मोगराखेड़ा, कोसमी, लावापानी, इटावाकलाँ, पीपलानी, चौरसाखेड़ी, हाथीघाट, खात्याखेड़ी, सीलकंठ, छापरी, गिल्लोर, तिलाड़िया, रिछाड़ीया क़दीम सम्मिलित हैं।
इनमें से चार ग्राम पंचायत में पूर्ण रूपेन महिला पंचों और महिला सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जिसमें मढ़ावन, ससली, मोगराखेड़ा एवं लावापानी सम्मिलित हैं। दो अन्य पंचायतों में भी निर्विरोध महिला सरपंच चुनी गयी हैं जिनमें ऊँचाखेड़ा एवं तालपुरा सम्मिलित हैं।
बुदनी जनपद पंचायत में 6 वार्ड (वार्ड क्रमांक 8, 10, 11, 12, 13 एवं 17) तथा नसरूल्लागंज जनपद पंचायत में एक वार्ड (वार्ड क्रमांक 15) निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं
Comments