Breaking News

इंदौर में गरबा गाईडलाईन का उल्लंघन करते अन्य समुदाय के 7 युवक गिफ्तार

मध्यप्रदेश            Sep 28, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।

मध्यप्रदेश के इंदौर के पंढरीपुरा में गरबा के दौरान बिना आईडी के एंट्री करने पर अन्य समुदाय के 7 युवकों को गिरुफ्तार किया गया है।  

ये युवक गरबा पंडाल में बिना आईडी के घुस गए थे और वहां पर लड़कियों के वीडियो बना रहे थे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन की तरफ से नवरात्री के पहले ही गाईडलाईन जारी कर दी गई थी कि गरबा पंडालों में बिना आईडी के कोई एंट्री नहीं करेगा और अन्य समुदाय के लोग खासकर मुस्लिम गरबा पंडालों में प्रतिबंधित रहेंगे।

बावजूद इसके ये 7 युवक गरबा पंडाल में बिना आईडी के गए। घटना मंगलवार 28 सितंबर की बताई जा रही है।

गरबा गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर यह पहली कार्रवाई है जो कि इंदौर में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आए 7 मुस्लिम युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

आरोप है कि युवक वहां गरबा कर रही लड़कियों की वीडियो और फोटो खींच रहे थे। 

इंदौर पुलिस ने गरबा पंडाल में घुसे 7 मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये लोग पहले तो गलत जानकारी देकर गरबा पंडाल में प्रवेश किया और गरबे के वीडियो बनाने लगे।

इस पर वहां मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उलझ पड़े।

गरबा की व्य़वस्था में मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाने का विरोध किया। इस पर सभी उलझ पड़े।

इसके बाद, जब उन लोगों से आईडी मांगी गई तो पूरे मामले से पर्दा हट गया। पंढरीनाथ पुलिस ने 151 के तहत सभी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

इस घटना से सवाल यह उठता है कि जब गरबा पंडालों पर आईडी चेक करने बकायदा कार्यकर्ता लगाए गए हैं तो ये 7 युवक पंडाल में प्रवेश कैसे पा गए, वह भी सिर्फ नाम बताकर?

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments