मल्हार मीडिया भोपाल
मध्यप्रदेश शासन ने निवाड़ी जिले की जिम्मेदारी 2014 बैच के आईएएस अरुण कुमार विश्वकर्मा को सौंपी है।
श्री विश्वकर्मा वर्तमान डिंडोरी जिले में एडीएम के रूप में पदस्थ हैं। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हटाये गए निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को मंत्रालय में उप सचिव बनाया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बुधवार को निवाड़ी जिले के दौरे पर थे, वे गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने गए थे।
इसी दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा हैं जो दिन रात काम करते हैं और दूसरी तरफ निवाड़ी कलेक्टर है तरुण भटनागर, जिन्होंने अपेक्षाओं के अनुरूप काम नहीं किया।
मुझे उनकी जमीन संबंधी शिकायतें मिली हैं इसलिए उन्हें तत्काल निवाड़ी से हटाने के आदेश देता हूँ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज पिछले कई दिनों से मंच से कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित करने और उन्हें उस जिले से हटाने के आदेश दे रहे हैं।
लेकिन एक कलेक्टर को इस तरह पहली बार हटाया है, उन्होंने ये भी कहा कि मैं किसी को अपमानित नहीं करता हूँ लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा।
Comments