Breaking News

गैंगरेप के आरोपी के फार्म हाउस पर चला बुल्डोजर

मध्यप्रदेश            Oct 12, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के निवाड़ी प्रशासन ने गैंगरेप के आरोपी विनय राय के फार्म हाउस को बुलडोजर से ढहा दिया है।

यह फार्महाउस शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाया गया था।

विनय राय पर गैंगरेप, महिलाओं के साथ ठगी, धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है।

निवाड़ी जिला के अलावा टीकमगढ़ और शिवपुरी की पुलिस को भी इस शातिर की तलाश है।

प्रशासन ने आरोपी के ऊपर 6,000 का इनाम भी घोषित कर रखा है।

एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि निवाड़ी के कुलुआ में विनय राय अवैध कब्जा किए हुए था।

जिस पर फार्म हाउस और पक्का निर्माण था, जिसको ढहा दिया गया है।

इस पर कई मामले दर्ज हैं, यह आदतन अपराधी है। पुलिस ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments