मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश में सागर जिले केराहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रापुर के पास तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई दुर्घटना में बस में सवार 35 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हुए हैं.
एक बच्चे की मौत हुई है वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर है सभी का इलाज जारी है.
दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकाला घटना की सूचना मिलते ही सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक भी मौके पर पहुंचे.
6 से अधिक एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के अनुसार स्कूल बस में 3 प्राइवेट स्कूल जिसमें स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल,सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल और लक्ष्य पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी.
इसी दौरान राहतगढ़- खुरई मार्ग पर ग्राम चंद्रापुर के बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
बताया जा रहा है कि बस में निर्धारित संख्या से अधिक 50 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे.
बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई राहगीर मौके पर पहुंचे और आपातकालीन गेट की मदद से बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला.
वही दुर्घटना में शैलेंद्र पुत्र भागीरथ उम्र 14 साल निवासी रमपुरा की मौत हो गई मृतक छात्र कक्षा नवमी में पढ़ता था।
वहीं सड़क हादसे में बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है बस में सवार छात्रा कामना राय ने बताया कि बस चल रही थी ड्राइवर फ़ोन पर बात कर रहे थे हेडफोन लगाए हुए थे.
वह हाथ छोड़कर बस चला रहे थे तभी अचानक ड्राइवर ने एक हाथ से बस घुमा दी तो बस पलट गई.
अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है पिछले हफ्ते ही सागर एसपी तरुण नायक ने जिले की सभी स्कूली बसों के निरीक्षण के निर्देश दिए थे.
एसपी ने स्वयं स्कूलों में पहुंचकर स्कूल ही प्रबंधन ड्राइवरों को सख्त निर्देश दिए थे कि बस चलाने में कोई भी लापरवाही ना बरते.
लापरवाही और बसो मे कमियाँ मिलने पर स्कूल प्रबंधन बस चालक और बस मालिक पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
एक बच्चे के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राहतगढ़ में बच् स्कूल बस की दुर्घटना होने से एक बच्चे के निधन की खबर से मन व्यथित है,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा है कि स्थानीय प्रशासन ने घायल बच्चों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की है मैने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बेहतरीन इलाज में कोई कोर कसर ना छोड़ी जाए।
स्कूल बस दुर्घटना को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कमिश्नर मनोज शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य , एसपी तरुण नायक तथा अधिकारियों से बात की तथा निर्देश दिए कि सभी घायल बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए तथा व्यवस्था की जाए,.
गोविन्द राजपूत ने उज्जैन में आयोजित कैबिनेट से अधिकारियों से दूरभाष पर बात की एवं निर्देशित किया कि मामले की पूरी जांच कर घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
घटना में हताहत हुए बच्चों के प्रति दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त करते हुए गोविन्द राजपूत ने कहा की घटना में घायल हुए बच्चों को 15 -15 हजार तथा,मृतक बच्चे के परिजनों को 1 लाख की आर्थिक सहायता परिजनो को दी जाएगी.
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तथा बीएमसी में घायल बच्चों को भर्ती कराया गया बीएमसी डीन डॉ वर्मा, अधीक्षक डॉ पिप्पल से बात कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि किसी भी बच्चे की इलाज में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए ।
दुर्घटना में घायल बच्चों के देखने बीएमसी आकाश राजपूत तथा आदित्य राजपूत पहुंचे.
जहां उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों से बात की एवं भरोसा दिलाया कि सभी बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा।
Comments