Breaking News

आजादी पर्व पर CM शिवराज ने की घोषणा बेघरों को मिलेंगे घर, बनेंगी सुराज कॉलोनियां

मध्यप्रदेश            Aug 15, 2022


मल्‍हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी पर्व की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में वंचित आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू करने की घोषणा की है।

श्री चौहान ने राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया।

पुलिस बैंड की धुन के साथ राष्ट्र गान हुआ। मुख्यमंत्री को परेड द्वारा सलामी दी गई।

मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पदक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय कार्य के लिए प्रदत्त पदक पुलिस, होमगार्ड तथा जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर कोई बेघर नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में प्रत्येक व्यक्ति को आवास के लिए जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराया जाएगा।

जहाँ आवश्यक होगा वहां हाईराइज बल्डिगिं बनाकर गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

माफिया से मुक्त कराई गई लगभग 21 हजार एकड़ भूमि पर गरीबों के लिए 'सुराज कॉलोनियां' विकसित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित गरीब कल्याण योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इसके लिए प्रदेश में आगामी सितम्बर-अक्टूबर माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

प्रदेश में 18 सितम्बर 2022 तक पेसा एक्ट लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में एक नवम्बर मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस आनंद और प्रसन्नता के साथ मनाने के लिए एक सप्ताह तक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा है कि राज्य शासन का संकल्प है कि प्रदेश की धरती पर कोई भी परिवार बिना जमीन और बिना घर के नहीं रहेगा, कोई भी गरीब इलाज से वंचित नहीं रहेगा, कोई मेधावी वद्यिार्थी धन के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा, कोई भी बच्चा बेसहारा नहीं रहेगा, कोई भी परिवार साफ पीने के पानी से वंचित नहीं रहेगा और कोई भी पात्र शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

उन्होंने प्रदेश की जनता से इन क्षेत्रों में सरकार के साथ मिल कर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटी बचाना, नशा मुक्त समाज बनाना, ऊर्जा की बचत, पानी बचाना, पेड़ लगाना और स्वच्छता में सक्रियता से भाग लेना प्रत्येक प्रदेशवासी का कर्त्तव्य है।

उन्होंने प्रदेशवासियों को अपने इन नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments