मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश जारी है और लगातार बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही है।
भारी बारिश से कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनने लगी है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट हो गए हैं और सभी जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर समीक्षा की है।
मुख्यमंत्री निरंतर स्टेट सिचुएशन रूम से सभी जिलों के संपर्क में हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश के बाद छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वे लगातार अपडेट ले रहे हैं अधिकारियों से सतत संपर्क में हैं और जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।
इसके साथ ही इसके मुख्यमंत्री ने आज सुबह नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर से चर्चा कर जिले की जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने रायसेन, विदिशा और भोपाल जिले के कलेक्टरों से फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद कमिश्नर माल सिंह, कलेक्टर नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह सहित अन्य अधिकारियों को राहत केंद्रों पर स्वास्थ्य, पेयजल, साफ- सफाई तथा शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाए रखने एवं सावधानी के निर्देश दिए।
सीएम ने आगे निर्देश दिए कि जिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी अगले 2-4 दिनों में ड्यू है, उन्हें अस्पतालों में शिफ्ट करने का काम करें। रायसेन कलेक्टर ध्यान रखें कि बारना के ऊपर बरगी का पानी जाने से इफेक्ट पड़ेगा। एक एसडीआरएफ की टीम राजगढ़ भेजें।
सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा और बेतवा में जलस्तर बढ़ रहा है।
हम निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर नियंत्रित तरीके से गेट खोलकर जलस्तर को सामान्य रखने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन निचली बसाहट के गांवों और बस्तियों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाये उसका पालन अवश्य करें।
प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज ओर येलो अलर्ट जारी किया है।
इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल संभाग में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि और नदियों में बढ़ रहे जल-स्तर के दृष्टिगत नर्मदापुरम जिले के सेठानी घाट एवं नर्मदा महाविद्यालय पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह तय किया जा रहा है कि बांधों से एक साथ पानी न छोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि बारिश अधिक होने से बरगी, बारना, तवा, कोलार सहित अन्य सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा का जल-स्तर बढ़ा है।
नीचे के भी अन्य बांधों से पानी छो़ड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बारिश रूक गई है।
अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी बारिश की संभावना बनी हुई है, इसलिए पूरी सावधानी रखने की जरूरत है।
Comments