Breaking News

छल-कपट से धर्मांतरण पर सीएम शिवराज सख्त, कहा आदिवासी भी सावधान रहें

मध्यप्रदेश            Nov 17, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण के खिलाफ आगाह करते हुए कहा है राज्य में धर्मांतरण छल और कपट से किसी भी कीमत पर पर नहीं होने दूंगा। छल से आदिवासी समाज को भी सावधान रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक षड्यंत्र चल रहा है उसके कुछ ऐसे लोग हैं, जो सख्ती से हमारी बेटी से शादी कर लेते हैं और बाद में धर्मांतरण करने की भी कोशिश करते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज इटारसी के सहेली ग्राम में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबाधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटी से शादी कर लो, जमीन खरीद लो और फिर वह जमीन उनके बेटा-बेटी के नाम आ जाए, ये कपट है। ऐसे छल से आदिवासी समाज को भी सावधान रहने की जरूरत है,  ये नहीं होगा मध्यप्रदेश की धरती पर।

कोई भी छल-कपट से आदिवासी की जमीन किसी भी कीमत पर नहीं ले सकता। अब पेसा में हमने प्रावधान कर दिया है।

अगर किसी ने गलत तरीके से किसी आदिवासी की जमीन पर जो मैंने अभी बताया उन तरीकों से भी कब्जा करने की कोशिश की तो ग्राम सभा को यह अधिकार होगा कि वो हस्तक्षेप करें और उसकी जमीन वापस दिलाएं।

मामा तुम्हारे साथ खड़ा होगा हम जमीन जाने नहीं देंगे। अगर ऐसे किसी ने लिया तो सीधे मामा का बुलडोजर चलेगा, छोडूंगा नहीं उसको।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments