Breaking News

कारम बांध निर्माण में लापरवाही बरतने वाले 8 अधिकारियों को सीएम ने किया निलंबित

मध्यप्रदेश            Aug 26, 2022


मल्‍हार मीडिया भोपाल।

मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारम बांध के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को निलंबित कर दिया है।

आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इससे पहले बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है ।

निलंबित होने वाले अधिकारियों में पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन,  विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री,  आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री, और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को किया गया निलंबित

 



इस खबर को शेयर करें


Comments