मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जनता से जुड़े किसी भी काम में लापरवाही पर सख्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं।
सोमवार 5 दिसंबर को सीएम सीहोर-हरदा को जोड़ने वाले पुल का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने कहा कि 5 जनवरी तक अगर पुल का काम नहीं हुआ तो अधिकारी-ठेकेदार समझ लें।
गौरतलब है कि सोमवार को शिवराज सिंह चौहान अचानक सीहोर के ससली गांव पहुंच गए।
यहां उन्होंने छापीनेर में बन रहे पुल का निरीक्षण किया, वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 5 जनवरी तक अगर पुल का काम नहीं हुआ तो अधिकारी-ठेकेदार समझ लें।
उन्होंने कहा कि जो इमानदारी से काम करेगा उसे कंधे पर बैठाऊंगा, पुरस्कृत करूंगा, लेकिन जो लापरवाही बरतेगा उसे काम करने की क्या जरूरत है। कई युवा बेरोजगार हैं, वे काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल को निर्देश दिए कि दिसंबर के अंत तक पुल और सड़क मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लीजिए। 30 तारीख को अधिकारी मुझे यहां की फोटोग्राफ भेजें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जनवरी को मैं पुल का लोकार्पण करूंगा, अगर पुल चालू नहीं हुआ तो ठेकेदार और अधिकारी समझ लें।
सीएम शिवराज ने यहां ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। अगर एजेंसी कुछ करे तो उनका गला पकड़ो, यंग हो भाई, थोड़ा एनरजैटिक रहो।
इसके मुख्यमंत्री बाद में राशन दुकान में भी गए। उन्होंने वहां के संचालक से कहा कि मुझे कैसे पता चलेगा कि राशन मिल भी रहा है या नहीं। जब संचालक ने रजिस्टर दिखाया तो उन्होंने कलेक्टर से कहा- देखो जनता को सही से राशन मिल रहा है या नहीं।
उन्होंने वहां रखे अनाज के बोरे भी देखे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से भी बात की। सीएम ने भाजपा नेता रघुनाथ सिंह भाटी के पिता को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां काम देखने आया था। पुल का काम तो पूरा हो गया है, लेकिन सड़क का काम 3 किमी का बच रहा है। जो ये 30 दिसंबर तक पूरा कर लेंगे।
उल्लेखनीय है कि छोटी छिपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6.41 करोड़ रुपए लागत से 3 किलोमीटर लंबा पहुंच मार्ग निर्मित किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पाटिल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण इसी दिसंबर के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस मार्ग के बन जाने से हरदा से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिससे हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी।
हरदा और सीहोर जिले की सीमा पर 38.66 करोड़ रुपये लागत से 840 मीटर लंबा पुल लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किया जा चुका है। इस पहुंच मार्ग के बन जाने से इस पुल का उपयोग शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के औचक निरीक्षण पर हैं। सोमवार को सीएम शिवराज सीहोर जिले के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने राशन दुकान पर पहुंचकर जनता से राशन वितरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सीहोर जिले में स्थित लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का कार्य देखने भी पहुंचे और सिंचाई परियोजना की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री सीहोर जिले से सड़क मार्ग से होते हुए नर्मदा पुल पार कर हरदा जिले पहुंचे और नर्मदा पुल पर बन रही सड़क का निरीक्षण किया।
वहीं, सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर जताई नाराजगी और समय पर गुणवत्ता पूर्ण काम करने के दिए निर्देश। इस दौरान सीएम के साथ कलेक्टर और अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
Comments