Breaking News

16 हजार चयनित शिक्षकों को समारोह में मुख्‍यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

मध्यप्रदेश            Aug 27, 2022


मल्‍हार मीडिया ब्‍यूरो इंदौर।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में एलान किया कि  चयनित 16 हजार शिक्षकों को भोपाल में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देकर पढ़ाने के लिए विदा करूंगा।   

मुख्‍यमंत्री ने यह घोषणा इंदौर में टॉय क्लस्टर का शिलान्यास के दौरान कही।

उन्‍होंने कहा कि हम सभी का रोजगार लगा सकें, हमारा यही फोकस है। मुझे बताते हुए खुशी है कि हम जनवरी से मार्च तक 13 लाख लोगों को और अप्रैल से जुलाई तक 9 लाख 52 हजार से अधिक गरीब परिवारों के लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोन देकर उनका काम शुरू करवा चुके हैं।

श्री चौहान ने कहा कि हम लगातार स्व-सहायता समूह की बहनों, फुटपाथ पर फल-सब्जी बेचने वालों, छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों से लेकर, वह बच्चें जिनके पास इनोवेटिव आइडियाज हैं उनके स्टार्टअप शुरु करवाने तक उनके साथ खड़े रहेंगे। उनका भी काम शुरु करवाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि  साथ ही रोजगार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हितग्राहियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का भी ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बड़ा एलान करते हुए कहा कि 3 सितंबर को मध्य प्रदेश के चयनित 16 हजार शिक्षकों को भोपाल में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देकर पढ़ाने के लिए विदा करूंगा।

एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। जितने भी मेरे बेटा-बेटी अपना काम धंधा शुरु करना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं हर महीने बैंकर्स के साथ चर्चा कर ऋण स्वीकृत कराने का काम करता हूं। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संत रविदास स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि और सीएम स्वनिधि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिनसे जीने की राह आसान हुई है। यह कार्यक्रम करने का लक्ष्य इतना है कि अन्य लोगों में भी यह आत्मविश्वास पैदा हो कि जब इतने लोगों को रोजगार मिला है तो प्रयास करने पर उन्हें भी मिलेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments