मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ईसाई धर्मगुरू के घर आज गुरूवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मार कर करीब 1.65 करोड़ का कैश बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि इस बिशप ने बच्चों की फीस धार्मिक कार्यों में खर्च कर दी है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिक के निवास व कार्यालय में दबिश दी।
ईओडब्ल्यू जबलपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिक के विशप पी सी सिंह के ठिकानों से एक करोड 65 लाख रूपये नगद तथा 18 हजार रूपये के डॉलर मिले है।
इसके अलावा धार्मिक सस्थाओं, सम्पत्ति सहित सोसायटी से संबंधित दस्तावेज मिले है। ईओडब्ल्यू की कार्यवाही जारी थी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में शिकायत मिली थी कि सोसायटी की विभन्नि शैक्षणिक संस्थानों से मिलने वालो छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एव स्वंय के इस्तेमाल किया जा रहा है।
जांच में साल 2004-05 से 2011-2012 के बीच दो करोड 70 लाख की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने तथा खुद के उपयोग में लेकर गबन करने का आरोप सही पाया गया।
साक्ष्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने विशप पी सी सिंह तथा तथा तत्कालीन असस्टिेंट रजस्टिार फमर्स एण्ड सोसायटी बी एस सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
ईओडब्ल्यू ने दस्तावेज की जप्ती,गबन की राशि,अर्जित सम्पति सहित अन्य के संबंध में नेपियर टाउन स्थित विशप हाउस व उनके कार्यालय में दबिश दी।
Comments