Breaking News

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज के साथ विभागवार समीक्षा आज

मध्यप्रदेश            Jan 31, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महत्वपूर्ण विषयों पर कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में चर्चा करेंगे जिसमें एसपी ओर आईजी भी शामिल रहेंगे।

सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कॉफ्रेंस में विभाग अनुसार विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की समीक्षा की जाएगी।

मंत्रालय में होने वाली यह कॉन्फ्रेंस योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है कांफ्रेंस

मुख्यमंत्री जिन प्रमुख विषयों की समीक्षा करेंग उनमें - पेसा नियम 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन की समीक्षा

नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की समीक्षा

जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा

सीएम राईज स्कूलों के संचालन की समीक्षा

शिशु मृत्युदर नवजात शिशु मृत्युदर मातृ मृत्युदर को कम करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा

आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश की समीक्षा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सैचुरेशन की समीक्षा

संबल 2 योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रस्तुतिकरण

 



इस खबर को शेयर करें


Comments