Breaking News

ग्वालियर जूता फैक्ट्री में आग, 30 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया

मध्यप्रदेश            Sep 28, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को जूता बनाने वाले कारखाने में आग लग गयी, हालांकि, कारखाने से 30 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) इच्छित गढ़पाले ने कहा कि दोपहर में तानसेन नगर में प्लास्टिक के जूते बनाने वाली एक यूनिट में आग लग गई।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के दमकल विभाग और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के दलों ने मौके पर पहुंच कर कारखाने में फंसे 30 मजदूरों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।

गढ़पाले ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने और कारखाने को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जांच की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि 25 फायर गाडियों द्वारा अग्नि दुर्घटना पर काबू पाया गया।

मालनपुर, टेकनपुर और बामौर की फायर गाडियां बुलाई गईं।

उधर अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम के अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments