वर्चुअल रियलिटी लैब की संख्या बढ़ाने बनेगी रूपरेखा

मध्यप्रदेश            Jan 26, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में 'C.V. Raman Virtual Reality Lab' का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि हम अपने सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनायें, यह समय की अब जरूरत है। वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से हम समझने की कोशिश करें, तो विषयों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है।

वर्चुअल रियलिटी का अलग-अलग क्षेत्रों में उपयोग कर अधिक लाभ उठाया जा सकता है। यह वर्चुअल लैब मॉडल स्कूल का बहुत महत्वपूर्ण कदम है।

वर्चुअल रियलिटी लैब की संख्या हम कैसे बढ़ायें? इसकी रूपरेखा हम तैयार करेंगे।

अगले शिक्षण सत्र से 'सुपर 100' में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी जायेगी तथा इस संख्या को और बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार जायेगा।

मैंने विधायक और सांसद रहते हुए जनसहयोग से बेटियों का विवाह कराना प्रारंभ किया और सीएम बनते ही मैंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाया।

इसके बाद लाडली लक्ष्मी तथा अन्य योजनाएं बनाकर बेटियों के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, लाडली लक्ष्मी, तीर्थ दर्शन जैसी योजनाएं हमने वल्लभ भवन में बैठकर नहीं बनाईं बल्कि,  जनता के बीच जाकर जो महसूस किया उस पर चर्चा कर इन योजनाओं को बनाने का कार्य किया।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments