Breaking News

ग्वालियर सागर सिर्फ बानगी:खराब सड़कों से बेहाल जनता अब मंत्री विधायकों से कर रही सीधे सवाल

मध्यप्रदेश            Oct 20, 2022


 ममता यादव।

मध्यप्रदेश में लंबे समय से सड़कों की स्थिति बहुत खराब है,  जनता खराब सड़कों से इस कदर परेशान है कि जन प्रतिनिधियों को रोककर उनसे सवाल करने लगी है।

दो संभागों की घटनाएं आज चर्चा में हैं।

पहली घटना सागर की है, जहां एक जैन साध्वी ने विधायक शैलेंद्र जैन से सीधा सवाल कर डाला कि सड़कें कब बनेंगी? 

जब विधायक ने कहा कि दीवाली के बाद काम लगवाते हैं तो साध्वी का प्रतिप्रश्न था कि आप लोगों की दीवाली पता नहीं कब आएगी।

दूसरी घटना ग्वालियर की है जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने जनता द्वारा खराब सड़क की शिकायत करने पर चप्पल न पहनने की शपथ ले ली। इतना ही नहीं उन्होंने जनता से माफी मांगी और कहा कि जब तक सड़क नहीं बन जाती वे चप्पल नहीं पहनेंगे।

दरअसल आज गुरुवार 20 सितंबर को ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के औचक निरीक्षण करने निकले थे।

इस दौरान जनता ने उन्हें सड़कों से होने वाली परेशानी बताते हुए कहा मंत्री से कहा कि आप पहले भी निरीक्षण कर चुके हैं, अफसरों को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन रोड़ बनना तो दूर, गड्ढे भी नहीं भर पाए हैं।

यह सुनने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी और संकल्प लिया कि जब तक ग्वालियर विधानसभा की तीन सड़कों की हालत सुधर नहीं जाती है, तब तक वो जूते-चप्पल नही पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे।

यह तो सिर्फ दो संभागों और जिला मुख्यालयों की हालत है जो इस तरह सामने आ गई है। आज का सच यह है कि पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों की जो हालत है उसमें जनता भगवान भरोसे ही घूम रही है।

शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जनता की यह परेशानी शायद इसलिए महसूस नहीं होती क्योंकि आमतौर पर वे वीआईपी या पॉश रिहायशी इलाकों में रहते हैं। उनकी आवाजाही के रास्ते भी वैसे ही होते हैं।

सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह समस्या विकराल होकर सरकार के गले की फांस बन सकती है।

आखिर ऐसा क्या है कि कर्ताधर्ता अधिकारी मंत्री विधायक किसी के भी आदेश पर कान ही नहीं धर रहे हैं?

क्या इसके लिए भी कभी मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश की सड़कों की समीक्षा बैठक अलसुबह लेंगे और वीसी में आदेश जारी करेंगे तब सड़कें बनना-सुधरना शुरू होंगी ? तब तक जनता भुगते।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments