मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा है।
इंदौर शहर के कारोबारियों के यहां आज मंगलवार 13 दिसंबर को अलसुबह इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
बड़ी संख्या में विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
अनुमान है कि शाम तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।
जिन दो बड़े ग्रुप पर छापा पड़ा है, इनके बारे में बताया जाता है कि इन ग्रुप में व्यापक स्तर पर नेताओं के साथ ही अफसरों ने निवेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की टीम सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला, नीरज सचदेव के यहां पहुंची और दस्तावेज खंगाले।
इसके अलावा रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े खेमानी, कासलीवाल परिवार के यहां भी टीम आयकर सर्वे कर रही है
Comments