Breaking News

देर रात मुख्यमंत्री ने जानी सड़कों की हकीकत सुबह नगरनिगम और पीडब्ल्यूडी की लगाई क्लास

मध्यप्रदेश            Oct 25, 2022


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल देर रात भोपाल की सड़कों का औचक निरीक्षण किया और भोपाल के मुख्यमार्गों की हालत का जायजा लिया।

रात में सड़कों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने नगरनिगम और पीडब्ल्यूडी विभाग की अलसुबह बैठक ली।

मुख्यमंत्री ने सुबह 7 बजे की बैठक में भोपाल नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार चार माह की बारिश में सड़कें खराब हुई हैं और अभी तक रेस्टोरेशन नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री ने रेस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री चौहान अधिकारियों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि मैं अचानक भोपाल की सड़कों पर निकल गया।

हमीदिया और शाहजहांनाबाद सड़कों की दुर्दशा देखकर मुझे सच में बहुत बुरा लगा। जब राजधानी में यह हाल है, तो बाकी जगह क्या हालत होगी ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोज सुबह मैं अखबार में गड्ढों की खबर पढ़ता हूं। भोपाल में ये हाल है तो प्रदेश में क्या होगा ?

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि भोपाल में सड़कों के रखरखाव के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी परस्पर समन्वय कर कार्य करें।

श्री चौहान ने कहा कि सीवरेज और पानी की पाईप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का रेस्टोरेशन जिन ठेकेदारों ने नहीं किया है, उन पर कार्यवाही की जाए।

मैं एक पखवाड़े के बाद पुन: सड़कों का निरीक्षण करूंगा। बैठक में बताया गया कि तुलनात्मक रूप से अधिक वर्षा के कारण सड़कें प्रभावित हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या मैं रोज गड्ढों की खबरें ही पड़ता रहा,  ऐसा थोड़ी चलेगा। हम अकमर्ण्य क्यों हैं?  समय पर काम शुरू क्यों नहीं करते?

कुछ दिक्कत हो तो मुझसे कहो, यह मुझे ठीक नहीं लगा। 15 दिन बाद उन्हीं सड़कों पर फिर से निकलूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सड़कें तो इनमें ऐसे ही जिनका निर्माण कुछ महीने पूर्व भी हुआ है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अमेरिका में मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना वॉशिंगटन की सड़कों से कर चुके हैं। ऐसे में सड़कों की जमीनी हकीकत जानकर शिवराज का नाराज होना लाजिमी है।

शिवराज सरकार के मंत्री भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते रहते हैं कि शासन तो अपना काम कर रहा है, लेकिन प्रशासन के स्तर पर अधिकारी शासन की योजनाओं पर ध्यान नहीं देते।
भोपाल की खराब सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी नगर निगम को जिम्मेदार बताता है,  वहीं नगर निगम पीडब्ल्यूडी पर जिम्मेदारी छोड़ अपना पल्ला झाड़ लेता है

 



इस खबर को शेयर करें


Comments