Breaking News

आदिवासी इलाकों ग्रामसभा की मंजूरी के बिना नहीं खुल सकेंगी भांग दारू की दुकानें

मध्यप्रदेश            Nov 17, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

पेसा एक्ट खिलाफ नहीं है, यह आदिवासियों को अधिकार संपन्न और ताकतवर बना रहा है।

कोई भी दारु और भांग की नयी दुकान बिना ग्रामसभा की अनुमति के नहीं खोली जाएगी। अब धीरे-धीरे इस बुराई से भी दूर होना पड़ेगा।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सिवनी-मालवा में पेसा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई शराब की दुकान स्कूल के अगल-बगल में, धार्मिक स्थल के पास तो ग्रामसभा उसको हटाने की अनुशंसा कर सकेगी ताकि दिक्कत में कोई ना आए।

श्री चौहान ने कहा अगर ग्रामसभा चाहेगी तो ड्राई डे डिक्लेअर करेगी। ड्राई डे मतलब आज के दिन दारु नहीं पीने देंगे किसी को।

पहली चीज मैं स्पष्ट कर दूं। यह पेसा किसी के खिलाफ नहीं है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग ये किसी के खिलाफ नहीं है।

उन्होंने कहा यह पेसा लाभार्थी आदिवासी ब्लॉक में लागू हो रहा है यह शहरों में नहीं केवल ग्राम पंचायतों में लागू होगा।

ग्राम पंचायत में जो गैर आदिवासी भाई - बहन रहते है वो भी ग्राम सभा में सम्मालित होंगे।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments