मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान को लेकर लगातार कार्रवाई की गई है।
ऐसे में प्रदेश के अलीराजपुर में भी देखने को मिला।
जहां साउथ की मशहूर फिल्म पुष्पा स्टाइल में टैंकर में शराब की पेटियों को भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा था।
लेकिन सही समय पर पुलिस ने इन पेटियों को जब्त कर लिया।
दरअसल अलीराजपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र में शराब की करीब 300 से अधिक पेटियों को टैंकर में भरकर पंजाब से गुजरात की ओर ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस की दी।
फिर अलीराजपुर पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के आदेश पर जांच के दौरान चांदपुर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने टैंकर को जब्त किया।
वहीं जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 31.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इधर प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में कपास की खेती के बीच गांजे के पौधे बरामद किए गए है।
पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक पौधे खेत से जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है।
नशा मुक्ति अभियान को लेकर अलीराजपुर पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है।
जहां 11 अक्टूबर को सोंडवा थाना क्षेत्र के छोटी हथेली ग्राम में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही थी।
यहां से पुलिस ने 1103 पौधे को जब्त कर 5 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
साथ ही बुधवार को टैंकर में भरकर ले जाई जा रही शराब को पुलिस ने जब्त किया है।
वहीं नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में गुटखा माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा।
राज्य सरकार नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद अभियान को और तेज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक 43000 लीटर शराब जब्त की गई है, वहीं सभी हुक्का लाउंज बंद किया जा चुका है।
प्रदेश में नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को नहीं बक्शा जाएगा।
Comments