मल्हार मीडिया भोपाल।
महाकाल लोक के लोकार्पण उत्सव की शुरूआत कल यानि बुधवार 5 सितंबर से हो चुकी है।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने फेसबुक पेज की डीपी बदली, जिसमें 'महाकाल लोक' सरकार इस का लोगो लगाया गया है।
मुख्यमंत्री के पेज पर महाकाल लोक की डीपी लगने के चंद मिनटों में सरकार के सभी विधायक और मंत्रियों ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल डाली।
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ ही आम लोगों से भी अपील की।
ज्ञातव्य है कि बीते महीने 27 सितंबर को उज्जैन में राज्य सरकार ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग उज्जैन में आयोजित की थी।
इस दौरान कैबनिट की अध्यक्षता बाबा महाकाल ने की थी। मीटिंग में अध्यक्ष की कुर्सी पर बाबा महाकाल की तस्वीर लगाकर उनको आसीन किया था।
वहीं उनके आसपास सिंह शिवराज चौहान सहित तमाम मंत्री बैठे। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज की कैबिनेट की अध्यक्षता बाबा महाकाल कर रहे हैं।
Comments