मल्हार मीडिया भोपाल।
मप्र में महाराणा प्रताप की जयंती पर होगा सार्वजिनक अवकाश रानी पद्मावती की लगेगी मूर्ती
मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और भोपाल में रानी पद्मावती की मूर्ती लगाई जायेगी।
यह घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजपूत समाज की मांग पर की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने आवास में आयोजित क्षत्रिय समागम को संबोधित करते हुए उक्त घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के लिए जीने मरने वालों और धर्म संस्कृति की रक्षा करने वालों की छवि धूमिल करने का किसी को अधिकार नहीं है।
राज्य सरकार सबके साथ-सबके विकास में विश्वास रखती है। सरकार की ओर से समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण रखने तथा उसमें वृद्धि के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने क्षत्रिय समागम में प्रस्तुत 21 सूत्रीय मांग पत्र के परिप्रेक्ष्य में मांगे स्वीकार करते हुए महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश स्वीकृत करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि करणी सेना राजपूत समाज के कई मुद्दों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करने वाली थी।
ज्ञात रहे कि यह चुनावी साल है और इस साल में शिवराज सरकार किसी वर्ग को नाराज करना नहीं चाहेगी। इसी के मद्देनजर राजपूत समाज की नाराजगी को खत्म करने सरकार ने यह घोषणाएं की हैं।
इसके साथ ही पद्मावत फिल्म के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान दर्ज केस को वापस लिया जाएगा।
मुख्यमंत्रीने ऐलान किया है कि महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश में अवकाश रखा जाएगा। फिल्म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलनों संबंधी प्रकरण वापस लिए जाएंगे।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने के संबंध में समाज के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से कम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों और परिवारों की वंशावली आदि से छेड़छाड़ करने वालों पर कानून कार्यवाही की जाएगी।
श्री चौहान ने कहा कि पाठ्यक्रम समिति में एक प्रतिनिधि राजपूत समाज का होगा। इसके साथ ही इतिहास के पाठ्यक्रमों की गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विशेष सहयोग की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने ऐलान किया कि सवर्ण आयोग में एक राजपूत क्षत्रिय प्रतिनिधि आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि गौशालाओं को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। गाय के गोबर और गौमूत्र खरीदने-बेचने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए चर्चा कर कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कि भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी पर रानी पद्मावती की मूर्ति स्थापित करने के लिए आज ही भूमि पूजन किया जाएगा।
इसके साथ ही एमपीपीएससी की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी।
Comments