Breaking News

महाकाल मंदिर क्षेत्र में किन्नरों का आतंक,पैसे न देने पर पत्रकार को पीटा

मध्यप्रदेश            Jun 03, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो उज्जैन।

मध्यप्रदेश केउज्जैन में महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का कव्हरेज करने जा रहे पत्रकार को वहा रोजाना की तरह वसूली करने वाले किन्नरों ने बुरी तरह पीटा।

किसी तरह बच कर पत्रकार थाने पहुचा ओर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तार के कार्यो का कव्हरेज करने गए एक चैनल के पत्रकार शकील खान से पहले तो किन्नरों ने पैसो की मांग की।

पैसे नहीं देने पर किन्नरों ने गालियां देना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर चार किन्नरों ने मिलकर पत्रकार की जम कर पिटाई कर दी। घायल पत्रकार किसी तरह बचकर थाने पहुँचा एवं घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाने से उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना की खबर लगते आक्रोशित कई पत्रकार थाने पर जमा हो गए और ठोस कार्रवाई की मांग की।

पत्रकारों को थाने पर जमा देख किन्नरों ने थाने आकर हगांमा शुरू कर दिया, किसी तरह पुलिस ने उन्हें काबू किया।

किन्नरों से आम यात्री एवं स्थानीय दुकानदार भी परेशान

स्थानीय लोगों की मानें तो किसी के साथ किन्नरों द्वारा मारपीट का यह पहला मामला नहीं हैं आये दिन इस तरह की घटना मंदिर के बाहर होती रही हैं।

बाहर से आने वाले यात्री कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट नहीं लिखवाते।

जिससे इन किन्नरों के हौसले बुलंद रहते हैं। कुछ लोगो द्वारा रिपोर्ट लिखवाई भी गई मगर ठोस कार्रवाही न होने के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं।

किन्नर लाइन में लगने वाले लगभग हर श्रद्धालू से पैसे मांगते हैं, यदि किसी ने मना किया तो अपशब्द बोलने लगते हैं।

किन्नरों की इन हरकतों से धार्मिक स्थल की छवि भी धूमिल हो रही है।
महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि फरियादी शकील की शिकायत पर किन्नरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments