मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 16,306 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पेश किया।
बजट प्रस्ताव पर चर्चा 21 दिसंबर को होगी।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है।
अविश्वास प्रस्ताव पर भी कल चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष ने उमंग सिंघार के अनुपस्थित रहने की सूचना भी पढ़ी।
कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का समय आपने दिया है। मेरा अनुरोध है कि कल लंच में ब्रेक न किया जाए।
संसदीय कार्यमंत्री इस विषय पर सहमत हैं, नेता प्रतिपक्ष की बात पर अध्यक्ष ने भी सहमति दी।
प्रश्नकाल में छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन लाल बाल्मीकि ने छिंदवाड़ा जिले में जनभागीदारी का पैसा न मिलने का मुद्दा उठाया।
इस पर कमलनाथ उठे और कहा कि विधायक की बात से मैं सहमत हूं। छिंदवाड़ा जिले के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
इसके जवाब में शहरी विकास और आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा- सबसे ज्यादा विकास छिंदवाड़ा और जीतू पटवारी की विधानसभा में हुआ है। सत्तापक्ष ने कमलनाथ के बयान पर हंगामा किया। इस पर हंगामेदार बहस हुई।
Comments