मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के रीवा में पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपये की नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज 30 लाख से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं।
ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश उनके सपनों को साकार कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। हम सभी इस देश के लिए, इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है, जनसेवा से राष्ट्रसेवा।
आजादी के इस अमृतकाल में हम सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है।
मोदी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई, उसने ही हमारे गांवों का भरोसा तोड़ दिया।
गांव में रहने वाले लोग, गांव के स्कूल, गांव की सड़कें, गांव की बिजली, गांव में भंडारण, गांव की अर्थव्यवस्था कांग्रेस सरकार के दौरान इन सबको सरकारी प्राथमिकताओं में सबसे निचले पायदान पर रखा गया।
उन्होंने कहा विकसित भारत के लिए देश की हर पंचायत, हर संस्था, हर प्रतिनिधि, हर नागरिक को जुटना होगा। ये तभी संभव है, जब मूल सुविधा तेजी से शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचे, बिना किसी भेदभाव के पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के गांवों को जब बैंकों की ताकत मिली है, तो खेती-किसानी से लेकर व्यापार कारोबार तक, सब में गांव के लोगों की मदद हो रही है। केंद्र ने जनधन योजना चलाकर गांव के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुलवाए।
India Post Payments Bank के माध्यम से गांवों तक बैंकों की पहुंच बढ़ाई।
पीएम सौभाग्य योजना के तहत ढाई लाख लोगों के घरों में बिजली पहुंची, हमने हर घर योजना शुरू की, इस योजना की वजह से देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगा है। एमपी में 13 लाख परिवारों तक जल पहुँचता था, आज 60 लाख घरों तक नल से जल पहुंचने लगा है।
हमारे गांव के लोगों का पहले देश के बैंकों पर अधिकार ही नहीं था, ज्यादातर लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे, बैंक खता ना होने की वजह से सरकार जो पैसा गरीबों के लिए भेजती थी वो बीच में लुट जाता था।
हमने जनधन योजना चलकर 40 करोड़ लोगन के खाते खुलवाए। देश के गावों को जब बैंकों की ताकत मिली तो खेती से लेकर कारोबार तक गांव के लोगों को मदद हो रही है।
पहले की सरकारों ने गावों के साथ बड़ा अन्याय किया, पहले पैसे खर्च करने से बचती थी, गांव को नजरअंदाज किया जाता था। गांव के लोगों को बांटकर राजनीतिक पार्टियां अपनी दुकान चलाती थीं, बीजेपी ने इस अन्याय को समाप्त कर दिया गावों के विकास के लिए तिजोरी खोल दी।
बीते तीन साल से हमारी सरकार मुफ्त राशन दे रही है, इस योजना पर 3 लाख करोड़ से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। जब इतना सारा पैसा खर्च होता हस तो गांव में रोजगार के अवसर बनते हैं। गांव के लोगों काम देने के लिए मुद्रा योजना चल रही।
हमारी सरकार की योजनाएं किस तरह महिला सशक्तिकरण कर रही हैं उसकी चर्चा हर तरफ है, बीते 9 साल में 9 करोड़ महिलाऐं इस योजना में शामिल हुई हैं, हमारी सरकार में हर सहायता समूह को बिना बैंक गारंटी लोन दिया जारहा है।
कितने उद्योगों की कमान महिलाऐं संभाल रही हैं। यह अपने आप में गर्व की बात है। मैं मढ्या प्रदेश की नारी शक्ति के लिए बधाई देता हूं।
इस रविवार मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं, आपके योगदान के वजह से मन की बात इस मुकाम तक पंहुचा है। यहां के लाखों लोगों के सन्देश मुझे मिलते रहे हैं। आप रविवार को मेरे साथ जरूर जुड़ियेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे दिल में बसते हैं। उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने रीवा में चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की, चौड़ी सड़कें, एयरपोर्ट, मोहनिया टनल की तारीफ की, उन्होंने कहा- वो वादा पीएम मोदी ने किया था वो पूरा किया है।
रीवा में सोलर पवार प्लांट लगा, पीएम मोदी ने 50 लाख मकान गरीबों को दिए। हम तेजी से मकान पूरा करने का काम कर रहे हैं।
आज 4 लाख से अधिक गरीबों का गृह प्रवेश किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की ख़राब नीतियों का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने कहा- पीएम मोदी आज जल जीवन मिशन की सौगत देने आए हैं अब घर में टोटी वाला नल लगा दिया जाएगा, हैंडपंप की खटर पटर बंद।
गांव के लोगों के लिए हमारी सरकार ने, हर घर जल योजना भी शुरू की है। सिर्फ तीन-चार साल में इस योजना की वजह से देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को घर में नल से जल मिलने लगा है।
यहां मप्र में भी पहले गांव में रहने वाले सिर्फ 13 लाख परिवारों तक नल से जल पहुंचता था आज मप्र के गांव में करीब-करीब 60 लाख घरों तक नल से जल पहुंचने लगा है और आपका एक जिला तो शत-प्रतिशत हो गया है।
Comments