Breaking News

सत्र शुरू से पहले संसदीय कार्यमंत्री की विपक्ष से अपील, सदन में चर्चा करें हंगामा नहीं

मध्यप्रदेश            Sep 12, 2022


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र कल यानी मंगलवार 13 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री और सरकार के प्रवक्ता ने विपक्ष से अपील की है कि सदन में चर्चा करें हंगामा न करें।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष की तरफ से पहले शिवराज सरकार पर आरोप लगते थे कि वो सवालों का जवाब देने से बचने के लिए हंगामा करते हैं और सदन को स्थगित करवा देते हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में जब से कमलनाथ काल शुरू हुआ है, स्थिति बदल गई है। सरकार, विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाती है कि वह सदन में चर्चा नहीं करते,  हंगामा और सदन से वाकआउट करते हैं।

आज संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, कल से मध्यप्रदेश विधानसभा का द्वितीय अनुपूरक बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो राजनीति केवल भ्रम पैदा करके चल रही है और अनुपूरक बजट पर या किसी अन्य विषय पर सारगर्भित चर्चा करें और हंगामा ना करें।

गौरतलब हे कि पिछली बार जब कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे तब उन्होंने भी एक बयान दिया था कि वह विधानसभा में पूरे समय उपस्थित नहीं रहते क्योंकि उनका मानना है कि विधानसभा में काम की बात नहीं होती बल्कि भाजपा का झूठ चलता है।

नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के लिए यह एकमात्र अवसर है जब वह अपना अनुभव और लीडरशिप प्रदर्शित कर सकते हैं। देखते हैं कल से सदन में क्या होता है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments