Breaking News

रामचरित मानस गीता, टंट्या मामा, रानी दुर्गावती बनेंगे पाठ्यक्रम का हिस्सा

मध्यप्रदेश            Dec 29, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

रामचरित मानस और गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति जानने-समझने और गौरव करने का मौका मिले।

हम टंटया मामा को पाठ्य्रम का हिस्सा बना रहे हैं,  रानी दुर्गावती की जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में लाएंगे।

यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में कही।

वे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षा समारेाह में शामिल होने पहुंचे थे।

डा. यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में स्वावलंबी और स्वरोजगार आधारित शिक्षा समाज में लागू हो ताकि शिक्षित बेरोजगार की फौज न खड़ी हो बल्कि जीवन में सार्थक प्रयोग हो।

डा.मोहन यादव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर आदेश जारी किया है। प्रवेशद्वार पर कैमरे लगेंगे।

अवसर पैदा करने वाली शिक्षा कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सबसे ज्यादा शराब मुख्यमंत्री के गृह जिले में बिकती है।

इस मामले में डा. मोहन सिंह यादव ने कहा कि सज्जन सिंह अपने अंदर झांककर देख ले। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार प्रयास है कि उनके शासनकाल में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली है इससे उनकी प्रतिबद्धता जाहिर होती है।

मुख्यमंत्री लगातार मद्यपान के विरोध में अभियान चला रहे हैं। इस वातावरण का प्रभाव भी दिख रहा है।

हम सब जानते हैं कि डंडे के बल पर सब काम नहीं होता है,  जनजागरूकता होनी चाहिए। शराब बंदी अंततः करनी ही पड़ेगी। इसलिए कांग्रेस न कोई पालिटिकल स्टंट न करे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments