मल्हार मीडिया ब्यूरो निवाड़ी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार यह कहते आ रहे हैं कि जो अच्छा काम करेगा उसकी तारीफ होगी जो लापरवारी करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अपने इस सूत्र पर मुख्यमंत्री लगातार अमल भी कर रहे हैं।
जहां भी जिस जिले में जाते हैं मंच ही अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर रहे हैं और मंच से तारीफ भी कर रहे हैं।
आज 28 दिसंबर बुधवार को भ्रष्टाचार और शासकीय कार्य में लापरवाही उन्होंने मंच से निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को हटाने की घोषणा की साथ ही ओरछा में पदस्थ तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने के निर्देश दिए।
वहीं मुख्यमंत्री ने एक ही मंच से डिंडोरी जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा की प्रशंसा की तो वही निवाड़ी कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया।
निवाड़ी में जमीन नामांतरण में लापरवाही,शासकीय भूमि में हेर फेर की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर को हटाया एवं जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री चौहान महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती पर पर आयोजित गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने आज बुधवार को निवाड़ी पहुंचे, उन्होंने कांच से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनायें गिनाई और सरकार की प्रतिबद्धता भी बताई।
मुख्यमंत्री ने इसी दौरान निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को मंच से हटाने के निर्देश दिए।
साथ ही ओरछा में पदस्थ तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने के निर्देश दिए, बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना योजना में धांधली और शासकीय भूमि के क्रय विक्रय में गोलमाल की शिकायत सीएम को मिली थी।
जिसके बाद आज जैसे ही उन्हें इस बात की याद दिलाई गई सीएम ने दोनों को हटाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि निवाड़ी में गढ़कुंडार महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे, वे मंच से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा बेहतर काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों का स्वागत-सम्मान करता हूं।
मुख्यमंत्री ने डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा ये दिन-रात काम करते हैं, लेकिन निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर की कई शिकायतें मिली हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।
सीएम शिवराज ने कहा कि ओरछा में एक तहसीलदार हैं संदीप शर्मा, जिनकी जमीन में गड़बड़ी की कई शिकायतें आई हैं। इनको भी तत्काल हटाया जाता है। इनकी जांच भी करवाऊंगा।
पीएम आवास योजना में निचले स्तर पर पैसा मांगा जाता है यह किसी भी सूरत में ना हो। जनता का सेवा अपना धर्म है दो-तीन कर्मचारियों के में नाम नहीं लूंगा इनकी भी शिकायत आई है इनकी जांच करवाओ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी के गढ़कुंडार में महाराजा खेतसिंह नाम से सामुदायिक भवन की सौगात दी है।
Comments