मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर आए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस को निशाने पर लिया।
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन और गरीबों को मुफ्त राशन समेत पीएम मोदी के सभी बड़े कामकाज और फैसले गिनाए।
उन्होंने कहा कि फिर से चुनाव आने वाले हैं। गलती मत करना। पीएम मोदी पर भरोसा करना और कमल पर बटन दबाना।
सभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जयविलास पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया।
गैलरी में मराठाओं के पानीपत युद्ध से लेकर वर्तमान समय तक के वीर नायक, जिनमें पेशवा, शिवाजी व अन्य राजाओं की शौर्य गाथा उनके युद्ध कौशल की झलकियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी है। इस दौरान शाह ने प्रदर्शन का अवलोकन भी किया।
मुझे लगता है कि शिवराज जी ने कोई बड़ा यज्ञ कराया है, क्योंकि मध्यप्रदेश को अनेक सौगातें मिल रही हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भगवान महाकाल के श्री महाकाल लोक कॉरीडोर का लोकार्पण किया।
उज्जैन का वो अद्भुत नजारा मैंने जीवन में पहले कभी नहीं देखा। मध्यप्रदेश रोज सुर्खियों में रहता है।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी। पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय सबका सम्मान किया।
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ग्वालियर में 450 करोड़ रुपए से बनने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया। शाह ने मंत्रोचार के बीच हवन कुंड में आहुति दी।
अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वायपेयी ने ग्वालियर की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाया और प्रधानमंत्री बने। राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट का शिलान्यास हम सबने मिलकर किया है।
शाह ने सिंधिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के प्रयास से भव्य एयरपोर्ट की योजना जमीन पर उतरने जा रही है। शाह ने कहा कि शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम लिखेगा।
अमित शाह ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां थोड़े समय के लिए कमलनाथ की सरकार आई थी, उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी थी, शिवराज जी फिर से सीएम बने तो फिर से सभी योजनाएं पटरी पर ला दी।
प्रधानमंत्री ने नल से जल योजना शुरू की थी, उसे भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। लेकिन शिवराज सिंह सरकार ने उसे फिर से शुरू किया।
राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया। देश की सबसे बड़ी समस्याओं का हल मोदी सरकार ने किया। अनुच्छेद- 370 को हटाया। मोदीजी ने 224 करोड़ काेरोना के टीके फ्री में लगवाए।
ढाई साल तक देश के गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया। 80 करोड़ गरीबों को पहली बार अनुभव कराया है कि आजादी के बाद इनके लिए कोई सोचने वाला है। प्रदेश में आपने कांग्रेस का अनुभव कर लिया है ना।
अब फिर से चुनाव आने वाले हैं, गलती मत करना। मोदी जी पर भरोसा रखना और कमल का बटन दबाना। शिवराज सरकार का लक्ष्य प्रदेश का विकास है। भाजपा हमेशा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी।
Comments