Breaking News

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 12 वें दिन भी जारी, कई जिलों में झाड़ू लगाकर किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश            Dec 26, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

पूरे मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

आज भोपाल, विदिशा और मंदसौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन किया। विदिशा और मंदसौर में स्वास्थ्यकर्मियों ने झाड़ू लगाकर प्रदर्शन किया।

कल शनिवार 25 दिसंबर को राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री के प्रदर्शन करने के कारण प्रदर्शनकारियों को जेल भेज दिया गया था। जिसके विरोध में अन्य ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि नियमितीकरण समेत अपनी मांगों को लेकर 15 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शनिवार को अपने 10 साथियों की गिरफ्तारी से बिफर गए।

दरअसल संविदा स्वा स्य्यम कर्मियों ने शनिवार को जेपी अस्पदताल में व्यरवस्था्ओं का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी का घेराव कर उनका रास्ता रोक लिया था।

इसके बाद हबीबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया था।

रविवार को पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया और काली पट्टी बांधकर और काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने बताया कि गिरफ्तार हुए 10 साथियों में से 8 को जेल भेज दिया गया और 2 लोगों को जमानत मिल गई।

जमानत पर रिहा हुए कृपाल सिंह और अशोक रविवार को फिर से आंदोलन में जुट गए। 11वें दिन के प्रदर्शन के दौरान साथ बार बार जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे।

विदिशा में अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मी पिछले 12 दिनों से हडताल पर बैठे हुए हैं।

हड़ताल के 12वें दिन कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, धरनास्थल पर विरोध स्वरूप संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने झाड़ू लगाया।

इस अनोखे तरीके से विरोध प्रकट कर सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करें, नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का आज 12वां दिन है। नियमितीकरण की मांग 12 दिनों से अनवरत कर रहे हैं।

हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सुनवाई न होने की सूरत में प्रदेश सरकार को भी साफ करने का संदेश दिया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आशा भार्गव ने बताया कि सरकार यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं करती, तो अगले साल विधानसभा चुनाव में सरकार को भी साफ कर देंगे।

सीएमएचओ डॉ. सुरेंद्र किरार ने बताया कि विभिन्न अन्य संगठन और आम जनता भी उनके समर्थन में है।

अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 12 दिनों से शहर के गांधी चौराहा पर धरना दे रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना आज भी जारी रहा।

12वें दिन संविदा स्वस्थ्यकर्मियों ने जिला अस्पताल में झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर 12 दिन से प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग की है।

संगठन की जिला अध्यक्ष डॉ. प्रतिज्ञा पाटीदार ने बताया कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई करके हमने दर्शाया है कि सरकार हमें भी संविदा रूपी कचरे की सफाई कर हमारे लिए नियमितीकरण की सुंदर, सुव्यवस्थित व्यवस्था लागू की जाए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 जून 2018 में सरकार ( सामान्य प्रशासन विभाग ) ने संविदा नीति घोषित की थी।

जिसमें आपने साफ कहा था कि संविदा कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाएगा और जो नियमित नहीं किए जा सकेंगे उन्हें नियमित के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा।

 इसके बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। संविदा स्वास्थ्यकर्मी पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनकी अब तक कोई सुध नहीं ली है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments