Breaking News

लड़के को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

मध्यप्रदेश            Oct 16, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो कुछ युवक एक लड़के को पेड़ से बांध कर पीटते दिख रहे हैं।।

वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि युवकों ने लड़के के कपड़े को उतार कर उसे नंगा कर पीटा।

पीटने के बाद युवकों ने मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पीड़ित के परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना भिंड के भारौली थाने की है। कलां गांव के रहने वाले भूरे और शिवम राजावत नाम के युवकों ने एक 18 साल के लड़के की बेरहमी से पिटाई की।

पीड़ित का नाम शिवा है। पुलिस ने बताया कि किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर युवकों ने शिवा की पिटाई कर दी।
दोनों आरोपी शिवम और भूरे ने शिवा को एक पेड़ से बांधा और उसके कपड़े निकाल कर बेरहमी से डंडों से पीटा।

आरोपी यहीं नहीं रुके एक आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से नग्न शिवा से मारपीट करते वीडियो भी बनाया और उसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर कर दिया।

ये वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर पीड़ित शिवा के परिजन उसे लेकर भारौली थाना पहुंचे और मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद शाह ने बताया कि मामले की जानकारी सामने आने पर पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

जांच करने पर वीडियो सही पाया गया है। फरियादी की मार्कशीट से उसके वयस्क होने की पुष्टि हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,  जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments