मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के एसपी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो में एसपी अरविंद तिवारी पॉलीटेक्निक कॉलेज के मदद मांग रहे छात्र से अभद्र भाषा में बातचीत करते और उसे धमकाते सुनाई दे रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद एसपी गाली देने और डांटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
श्री चौहान ने कहा, 'हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें एक अधिकारी को छात्रों के साथ बातचीत में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया। मैंने इस मामले की जांच का आदेश दिया और एक रिपोर्ट मांगी।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक को तबादला करने के निर्देश भी दिए। छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक का तबादला आदेश जारी कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर तैनात किया है।
गृह विभाग ने मामले की जांच की और सोमवार दोपहर रिपोर्ट सौंप दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात पॉलीटेक्निक छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।
छात्रों का एक समूह शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया।
बाद में छात्रों में से एक ने एसपी तिवारी को फोन किया और उनसे सुरक्षा देने का अनुरोध किया।
इस पर एसपी ने उसी छात्र को डांटा और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुमें ही बंद कर देंगे।
दरअसल पूरा मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है।
झाबुआ पॉलीटेक्निक कॉलेज और अलीराजपुर के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर बीती रात्रि में विवाद हो गया था।
जिसको लेकर सैकड़ों छात्र देर रात झाबुआ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांगकर सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कर रहे थे।
इसी को लेकर छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को फोन किया था, लेकिन एसपी ने छात्रों से ही बदत्तमीजी से बात की।
Comments