मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खाद आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
गड़बड़ करने वालों और ज्यादा पैसों में खाद बेचने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर - 0755 2678403 जारी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय से मीडिया के माध्यम से किसानों के नाम जारी संदेश में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही समस्या का समाधान किया जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई
होगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि असमय वर्षा के कारण खरीफ की फसलों को हुए नुकसान पर फसल के नुकसान का सर्वे कर, राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रबी की बोवनी के लिए यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सहित सभी तरह का खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं
किसान अफवाहों पर ध्यान न दें और आवश्यकता के अनुसार ही खाद उठाएँ ।
असमय वृष्टि के कारण, कई जगह खरीफ की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
मैं किसान की तकलीफ और कष्ट जानता हूं। आने के पहले अगर फसल खराब होती है तो केवल फसल खराब नहीं होती बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसानों की कठिनाई समझता हूं। इसलिए सर्वे के निर्देश दिए हैं।
जिन किसानों की फसल खराब हुई है या कुछ नुकसान पहुंचा है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Comments