मल्हार मीडिया ब्यूरो खंडवा।
मध्य प्रदेश में धार के कारम बांध के बाद अब खंडवा के अर्दला बांध से पानी का रिसाव होने लगा है।
गौरतलब है कि खंडवा में दो दिन से भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से आबना नदी पर बना अर्दला बांध अब ओवरफ्लो हो गया है।
बांध की मिट्टी की पाल से रिसाव की सूचना मिलते ही सोमवार रात को ही जिला कलेक्टर संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
भारी बारिश से कच्चे मार्ग पर कीचड़ होने से डैम तक 8 किलोमीटर का रास्ता अफसरों को ट्रैक्टर से तय करना पड़ा।
डैम के निचले हिस्से में लगभग सात गांव बसे हैं। यदि कोई अप्रिय स्थिति बनती हैं, तो इन गांवों को खाली कराना पड़ सकता है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया ।
जल संसाधन विभाग की ईई मेघा चौरे ने बताया कि मछली ठेकेदार ने डैम में जालियां लगा रखी थीं।
जिससे पानी रुक गया और वेस्ट वेयर की तरफ नहीं जा सका। यह कारण है कि डैम ओवरफ्लो हुआ तो पानी का रिसाव होने लग गया।
जालियां हटाने के बाद वेस्ट वेयर से पानी की निकासी बढ़ी तो आज सुबह तक कुछ जगह के लीकेज बंद हो गए। मौके पर टीम भजे कर रिपेयरिंग की जा रही है।
डैम में रिसाव की खबर मिलते ही प्रशानिक अमला भी हरकत में आ गया। तहसीलदार, पटवारी रातभर अर्दला गांव में डटे रहे।
पंधाना एसडीएम कुमार शानू ने बताया कि डैम के हालात में वरिष्ठ कार्यालय को सूचना कर दिया है। फिलहाल, खतरे की कोई बात नहीं है। खबर मिलते ही सोमवार रात को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर बांध का निरीक्षण किया।
अर्दला डैम के निचले हिस्से में लगभग सात गांव बसे हैं। यदि कोई अप्रिय स्थिति बनती हैं, तो इन गांवों को खाली कराना पड़ सकता है।
जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि छोटा सा सीपेज था जिसे रिपेयर कर दिया गया है।
सिंह ने कहा कि धार के कारम डैम और यहां स्थितियां अलग है।
मछली ठेकेदार ने डैम में जाली लगा दी थी जिसकी वजह से यह स्थिति बनी जाली हटाते ही पानी निकाल गया। खतरे वाली कोई बात नहीं है।
Comments