Breaking News

कमलनाथ ने फिर छेड़ा किसान कर्ज माफी का राग, शिवराज बोले काठ की हांडी एक बार चढ़ती है

मध्यप्रदेश            Dec 10, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर कर्ज माफी को लेकर ट्वीट किया कि शिवराज सरकार द्वारा बंद कराई गई किसान कर्ज माफी की योजना कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी।

कमलनाथ के इस ट्विट पर मुख्यशमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उड़ गई,  उन्होंने किसानों से वादा किया था।

राहुल गांधी ने वादा किया था कि 10 दिन में कर्जा माफ होगा और जनता ने उन्हें सवा साल मौका दिया उसमें नहीं कर पाए।

अब फिर ये कह रहे कि हम कर देंगे। काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, बार-बार नहीं चढ़ती। जनता उनका सच जानती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानहित के नाम पर रोज कोई ना कोई पब्लिसिटी स्टंट करते रहते हैं।

अब उन्होंने किसान गौरव सम्मेलन करने का अभिनय किया है। कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि जब कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों की कर्ज माफी कर दी थी तो आपने किसानों की कर्ज माफी क्यों रोक दी।

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवारज से ये भी जानना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था और 2022 का अंतिम महीना आ गया है।

लेकिन किसानों की आमदनी दुगनी होनी तो दूर किसानों की लागत कई गुना बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान खाद के लिए बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। झूठी घोषणाएं और आयोजन करने की जगह आप कम से कम एकाध बार तो किसान हित का कुछ अच्छा काम करिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी में कार्यक्रम में जाने से पहले मीडिया कर्मियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने कमलनाथ के ट्वीट को लेकर शिवराज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ट्विटर की झूठी चिड़िया एक बार फिर उड़ गई।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की विजय ऐसी है कि विरोधी हक्के-बक्के रह गए झाड़ू की भी झाड़ू लग गई, पंजा तितर-वितर हो गया, शानदार सफलता भारतीय जनता पार्टी ने प्राप्त की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी, गतिशील और कर्मठ नेतृत्व को हम प्रणाम करते है और इस संकल्प के साथ ठीक ऐसी ही विजय मध्यप्रदेश में हो इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस, नवाब, अंग्रेज मिलकर साढ़े 7 लाख हेक्टेयर जमीन सींच पाए। \

लेकिन हमने अपनी सरकार में सिंचित क्षेत्र को बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है।

हम फिर से मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना चालू कर रहें हैं। किसानों के खेतों में सड़क होगी।

 ज्ञातव्य है कि कल शुक्रवार 9 दिसंबर को  भोपाल मे सीएम ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के साथ "किसान गौरव सम्मेलन" का शुभारंभ किया था।

इन दौरान सीएम ने कहा था कि मेरे मन में यही भाव रहता है कि अगर एक क्षण भी बेकार करता हूं, तो लगता है कि मैं 8.5 करोड़ लोगों के साथ अन्याय कर रहा हूं। आप खरीदी केंद्र पर कभी-कभी जाएं, देखें, मामला ठीक ठाक चल रहा है या नहीं।

अगर कहीं लगता है कि अव्यवस्था है तो आप उसकी खबर करो मेरे पास। आप सही जानकारी दोगे तो हम मिलकर लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे और सच में इससे बड़ा संतोष कोई नहीं है।

भगवान न करे कि किसानों का दुर्घटना में हाथ कट गया या कोई और दिक्कत आ गई, मुसीबत में अगर आप आये तो मामा कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

अपनी राजनीति है दूसरों की सेवा करने के लिए, दूसरों की पीड़ा हरने के लिए दूसरों को सुख देने से बड़ा कोई सुख और आनंद है ही नहीं! 

प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में कांग्रेस ने कर्ज माफी का मुद्दा फिर उठाया है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि ये रोज किसान हित के नाम पर कोई ना कोई पब्लिसिटी स्टंट करते हैं।

अब उन्होंने "किसान गौरव सम्मेलन" करने का अभिनय किया है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments