मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन के बाद विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
27 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
साथ ही अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी, यह 15वीं विधानसभा का चुतर्दश सत्र होगा।
इस बार का यह बजट सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश में अक्टूबर-नवंबर विधानसभा चुनाव होने हैं।
इसलिए संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार कई बड़ी घोषणाएं बजट में कर सकती है।
प्रदेश की जनता को बजट में सरकार से राहत की भी बहुत उम्मीद है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि सत्र के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
वैसे तो बजट सत्र की अवधि 29 दिन रखी गई है लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा में कई सत्र समय से पहले समाप्त होने की परंपरा सी बन गई है ऐसे में बजट पेश होने के बाद यह सत्र पूर्ण अवधि तक चल पाएगा इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Comments