मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तराखंड में बस हादसे में हुई 26 मौतों के बाद शवों को वायु सेना के विमान से खजुराहो एयरपोर्ट लाया जा रहा है।
वहां से उन्हें शव वाहनों से पन्ना के अलग-अलग गांवों में भेजा जाएगा।
इसके लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर तमाम व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई हैं।
नगरीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी यहां पहले से मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड से लौटकर बताया कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह शवों को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर शव वाहन तैयार हैं। मृतकों के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं। उनके लिए खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं।
Comments