Breaking News

जीतू के आरोपों पर वीडी, नरोत्तम बोले, सदन को किया गुमराह, शैलेंद्र जैन ने की लिखित शिकायत

मध्यप्रदेश            Dec 23, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

विपक्ष द्वारा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लगाए गए आरोपों पर भाजपा चौतरफा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर हमलावर हो गई है।

एक तरफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने सदन को गुमराह किया है, झूठ बोला है।

वहीं सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानासभा सचिव को लिखित शिकायत में प्रश्न संदर्भ समिति से इस प्रश्न और उसके उत्तर देने में तत्कालीन मंत्री डॉ गोविंद सिंह के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े की जांच की मांग की है।  

विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा सरकारी पैसे से भाजपा कार्यालय में खाना खिलाने एवं अन्य खर्च का आरोप सरकार पर लगाया गया था।

जिसके जवाब में सदन में तो भाजपाई विधायकों ने जीतू पटवारी को जवाब दिया ही। लेकिन अब सत्र समाप्त होने के बाद सदन के बाहर भी भाजपा चौतरफा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर हमलावार हो गई है।

एक तरफ जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सदन को गुमराह किया है।

उन्होंने कहा अधिकारियों ने या उन्होंने कोई गलत नहीं किया। उन्होंने तो चीजें सामने रखीं की ये कार्यक्रम हुए और जो कार्यक्रमों में खर्च हुआ।

लेकिन जो पेमेंट भाजपा ने किया है वो भी उनके हाथ में था, उन्होंने उसको छुपाया गुमराह किया सदन को झूठ बोला सदन के सामने। मेरे पास भी ये साक्ष्य हैं।

इधर के विधानसभा में ससंदीय कार्यमंत्री और सरकार के प्रवक्ता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए उनपर कार्यवाही की मांग की है।

डॉ मिश्रा ने कहा कि गुरुवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान सदन में जीतू पटवारी ने गलत जानकारी दी। इसके लिए उनपर कार्यवाही की भी मांग की है।

डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा के सदन में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी विधायकों के आचरण के बहाने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।

सदन से बाहर आने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि परिशिष्ट अ में बीजेपी कार्यालय में भोजन और नाश्ते की जानकारी बताई, लेकिन उसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया यह तथ्य जीतू ने छिपा लिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक प्रश्न संदर्भ समिति में यह मामला लेकर जाएंगे और उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि, अपने पाप के लिए कोई व्‍यक्‍ति इस पवित्र सदन का उपयोग कैसे करता है, यह नजारा गुरुवार को देखने को मिला। कोई व्‍यक्‍ति अपने हितों के लिए कैसे पार्टी को गर्त में ले जाता है, ये भी कल सदन में देखा।

गृहमंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कमलनाथ और गोविंद सिंह पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कल सदन की बड़ी विचित्र स्‍थिति थी, सरपंच और उपसरपंच दोनों गायब थे। गांव लूटने की, श्रेय लूटने की होड़ कोई तीसरा ही ले रहा था।

बिना ड्राइवर व कंडक्‍टर के गाड़ी चल रही थी कल। इनकी पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष कहते हैं कि सदन में भाजपा की बकवास सुनने नहीं जाता हूं। कल हमने देखा कि कांग्रेस का अविश्‍वास प्रस्‍ताव था और उन्‍होंने उसे ही बकवास मान लिया और सुनने ही नहीं आए।

पूरे विपक्ष पर निशाना लगाते हुए गृहमंत्री ने कहा- कल सदन में कांग्रेसियों में होड़ लगी हुई थी कि कौन कितना झूठ बोल सकता है।

इधर सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने भी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और विधायक  जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी के खिलाफ एक लिखित शिकायत प्रमुख सचिव विधानसभा को देते हुए प्रश्न संदर्भ समिति से इस प्रश्न और उसके उत्तर देने में तत्कालीन मंत्री डॉ गोविंद सिंह के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े की जांच की मांग की है।  

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि विधानसभा में कॉंग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले कर आई। आधारहीन प्रस्ताव की विधानसभा में धज्जियां उड़ गई और फर्जी बाड़े के आधार पर कॉंग्रेस को उल्टे मुंह की खाना पड़ी।

इसकी शिकायत सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानसभा में की है,उन्होंने शिकायत में बताया की पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी सदन में कागज लहरा कर दिखा रहे थे। विधानसभा में सरकार के द्वारा दिया जवाब दिखा रहे थे।।

 2019 में जब कॉंग्रेस की सरकार थी तब कॉंग्रेस भाजपा की पुरानी सरकार की फ़ाइल पलट रही थी।बदनाम करने के लिए गलतियां ढूंढ रही थी। जानकारी को अधिकारिक बनाने अपने विधायक से प्रश्न पुछवा रही थी और जवाब दे रही थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments