Breaking News

पथरिया पुलिस का कारानामा:अवैध शराब पकड़वाने वालों के खिलाफ ही एससी, एसटी एक्ट में मामला दर्ज

मध्यप्रदेश            Oct 10, 2022


पथरिया दमोह से सुरेश नामदेव।

एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नशामुक्ति अभियान को लेकर नियमित बैठक ले रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश के साथ यह हिदायत दे रहे हैं कि अगर आप लोग भी शामिल पाए गए तो बख्शे नहीं जाएंगे।

तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाली पथरिया पुलिय उलटी ही गिनती पढ़ रही है।

यहां अवैध शराब पकड़वाने वालों पर ही पुलिस एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर रही है।

बताया जा रहा है कि जब सामाजिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर जब संगठन के कार्यकर्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पहले तो उन्हें साढ़े नौ बजे से रात डेढ़ तक थाने में इंतजार करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की रात करीब 9:00 बजे संगठन के सदस्यों ने पथरिया के ग्राम रजवास के पास ब्रह्मदेव के समीप दो व्यक्तियों को करीब 4 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा और पथरिया थाने ले गए।

इन लोगों के पास 192 पाव लाल मसाला कुल 4 पेटी अवैध शराब थी।

शराब मोटरसाइकिल क्रमांक MP- 34 MJ9386 से ले जाई जा रही थी। यह मोटरसाइकिल कलू सींग गौंड निवासी बोतराई के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पूरे सामान बाईक के साथ एफ आई आर दर्ज कराने संगठन के सदस्य रात्रि करीब 9:30 बजे से 1:30 तक पुलिस थाना पथरिया में मौजूद रहे।

लेकिन ताज्जुब तो तब हुआ जब सुबह पता चला कि संगठन के कार्यकर्ताओं पर ही बोतराई के जगदीश अहिरवार द्वारा एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कराया दिया गया।

जिसमें बताया गया कि रात्रि करीब 11:30 बजे उसके साथ मारपीट की गई।

जगदीश अहिरवार की रिपोर्ट पर संगठन के सदस्य खिलान पटेल, गोलू, मनोज और राजेश पर एससी एसटी के तहत मामला दर्ज किया गया।

जबकि संगठन के सदस्यों की मानें तो रात्रि करीब 9:30 बजे से 1:30 बजे तक यह चारों पुलिस थाना पथरिया में अवैध शराब की रिपोर्ट लिखाने मौजूद रहे।

एवं संगठन के सदस्यों का कहना है कि यह मामला पुलिस की मिलीभगत के चलते फर्जी बनाया गया है।

जिस की सत्यता की जांच कराने पुलिस थाना पथरिया के सीसीटीवी कैमरे देखे जा सकते हैं।

संगठन के सदस्यों ने यह भी बताया कि संगठन के सदस्यों पर इसी व्यक्ति ने 2018 में भी एससी एसटी के तहत मामला दर्ज करवाया था और अब पथरिया पुलिस की मिलीभगत के चलते दोबारा यह फर्जी मामला दर्ज कराया गया है।

बरहाल जो भी हो लेकिन यदि पथरिया पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरा की तलाशी ली जाए तो सत्यता सामने आ जाएगी।

 

उक्त मामले में पुलिस थाना पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज किया गया है जांच की जाएगी।

तो वही एएसआई माधव राय ने बताया कि एफ आई आर दर्ज की गई है अब वह लोग उस समय थाने में मौजूद थे या नहीं यह जांच का विषय है जिसकी जांच होने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments