Breaking News

उर्दू अकादमी ने मांगे राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सम्मानों के लिए सुझाव

मीडिया            Feb 12, 2016


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा वर्ष 2015-16 के 13 राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक साहित्य सम्मान के लिए 10 मार्च तक सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। उर्दू पत्रकारिता के लिए हकीम कमरूल हसन नाम राष्ट्रीय पुरस्कार में 31 हजार रुपये, हास्य व्यंग के लिए जोहर कुरैशी सम्मान और रचनात्मक साहित्य के लिए मीर तक़ी मीर सम्मान में 15 हजार, हामिद सईद खाँ सम्मान और शादाँ इन्दौरी सम्मान में 15-15 हजार रुपये सम्मान की राशि दी जाती है। प्रादेशिक सम्मान में सिराज मीर खाँ सहर के लिए 15 हजार, बासित भोपाल सम्मान में 10 हजार शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य के लिए नवाब सिद्दीक हसन खॉ सम्मान रुपये 15 हजार, शेरी भोपाल के सम्मान में 10 हजार, उर्दू भाषी के लिए शम्भू दयाल सुखन सम्मान में 10 हजार और नए रचनाकार के लिए शिफा ग्वालियरी प्रादेशिक सम्मान के लिए 5 हजार रुपए की राशि दी जाती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments