Breaking News
Wed, 28 May 2025

फेसबुक पर दो फीचर वांट और कलेक्शन जल्द होंगे लांच

मीडिया            Feb 11, 2016


मल्हार मीडिया फेसबुक पर 'लाइक' बटन पर क्लिक करना आम बात है। जल्दी ही आपके फेसबुक पेज पर आपको और दो नए बटन दिखाई देंगे। स्लैशगियर की इस रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक 'वांट' और 'कलेक्ट' बटन लॉन्च करने की सोच रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फिलहाल 'कलेक्शंस' नाम के एक फीचर को शुरू कर सकती है। इस फीचर की मदद से कोई भी ऑनलाइन रिटेलर अपने प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के साथ साझा कर सकता है। फेसबुक पर लॉगिन करने के बाद आपको अगर 'कलेक्शंस' दिखाई दे तो आप उसे लाइक भी कर सकते हैं। अगर आपको वो प्रोडक्ट पसंद आ गया तो आप उसके लिए 'वांट' या चाहिए पर भी क्लिक कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ऑनलाइन प्रोडक्ट अपनी जानकारी के लिए इकठ्ठा कर रहे हैं तो उसके लिए 'कलेक्ट' पर क्लिक कर सकते हैं। फेसबुक की कोशिश है कि ऑनलाइन रिटेलर ऐसे प्रोडक्ट दिखा कर ग्राहकों को अपने सामान खरीदने के लिए उत्साहित करें। ऐसी बिक्री के लिए फेसबुक ऑनलाइन रिटेलर से कुछ पैसे भी कमा सकता है। अगर इस बदलाव से ऐसे रिटेलर अपनी बिक्री बढ़ा सकेंगे तो वो फेसबुक पर और विज्ञापन भी दे सकते हैं. दुनियाभर में 100 करोड़ से ज़्यादा लोग रोज़ फेसबुक पर लॉगिन करते हैं। इसलिए जो कंपनियां ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट बेचती हैं उनके लिए ग्राहकों की पसंद समझने के लिए ये बहुत बढ़िया जगह बन गई है। हालांकि फेसबुक की तरफ से इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये पहली बार नहीं है जब फेसबुक के 'वांट' बटन के बारे में बातें हो रही हैं। पिछले साल जून में भी ऐसी बातें हुई थीं और फेसबुक ने बिना पुष्टि किए कुछ ऐसे संकेत भी दिए थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments