Breaking News

ब्रिटेन में बंद हुआ 30 साल पुराना अखबार द इंडिपेंडेंट

मीडिया            Feb 13, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क पाठकों की गिरती संख्या के कारण ब्रिटेन के अग्रणी अख़बार 'द इंडिपेंडेंट' ने अपना प्रिंट एडिशन बंद कर पूरी तरह से डिजिटल कॉपी छापने की घोषणा की है। शुक्रवार को इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा गया कि अगले महीने से अख़बार का केवल डिजिटल एडिशन ही जारी होगा। ईएसआई मीडिया के मालिकाना हक़ वाले 'द इंडिपेंडेंट' और 'इंडिपेंडेंट ऑन संडे' अख़बार में संपादकीय कर्मचारियों की भी छंटनी होगी लेकिन डिजिटल सामग्री के लिए 25 नए पद भी बनाए जाएंगे। ईएसआई ने अपने आई अख़बार को जॉन्स्टन प्रेस को बेचने की पुष्टि की है। कंपनी के रूसी मूल के ब्रितानी मालिक एवजेनी लेबेदेव ने कहा, "इस फ़ैसले से इंडिपेंडेंट का ब्रांड बचाए रखने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि इंडिपेंडेंट का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को और 'इंडिपेंडेंट ऑन संडे' का अंतिम प्रकाशन 20 मार्च को होगा। 1986 में स्थापित 'द इंडिपेंडेंट' की प्रसार संख्या क़रीब 60,000 तक पहुँच गई थी और यह ब्रिटेन का सबसे कम पढ़ा जाने वाला अख़बार बन गया था। इसके साथ ही 'द इंडिपेंडेंट' सिर्फ़ ऑनलाइन निकलने वाला ब्रिटेन का पहला अख़बार हो जाएगा। कंपनी जल्द ही अपना मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने वाली है। गार्डियन की वेबसाइट पर लिखे एक लेख में प्रोफ़ेसर ब्राय़न कैचकार्ट ने अनुमान जताया कि ब्रिटेन के सभी राष्ट्रीय अख़बार आख़िर अपने प्रिंट एडिशन बंद कर देंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments