मल्हार मीडिया डेस्क।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और वॉल्ट डिज़्नी कंपनी ने एनसीएलटी मुंबई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सहित अन्य नियामकीय अनुमतियों के बाद अपने मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय कर दिया है। इस संयुक्त उद्यम यानी जॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 11,500 करोड़ रुपये (1.4 बिलियन यूएस डॉलर) का निवेश किया है।
इस डील के बाद जॉइंट वेंचर का मूल्यांकन 70,352 करोड़ रुपये (8.5 बिलियन यूएस डॉलर) आंका गया है। इसमें 16.34% हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, 46.82% वायकॉम18 और 36.84% डिज्नी के पास है।
इस संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी और उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन के रूप में रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस जॉइंट वेंचर का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे। इनमें केविन वज एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स की कमान संभालेंगे, किरण मणि पूरे डिजिटल का नेतृत्व करेंगे और संजोग गुप्ता स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन का संचालन करेंगे।
‘स्टार’ और ‘कलर्स’ के टीवी प्लेटफॉर्म्स व ‘जियोसिनेमा’ और ‘हॉटस्टार’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के सम्मिलित रूप से यह जॉइंट वेंचर भारतीय व वैश्विक दर्शकों को एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स का व्यापक कंटेंट उपलब्ध कराएगा।
रिलायंस और डिज्नी की साझेदारी से बना यह जॉइंट वेंचर भारतीय दर्शकों को डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण के साथ सस्ती कीमतों पर उत्कृष्ट कंटेंट प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। इसके साथ ही यह जॉइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया एवं एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक होगी, जिसका 2024 के वित्तीय वर्ष में सम्मिलित राजस्व 26,000 करोड़ रुपये (3.1 बिलियन यूएस डॉलर) तक रहा है। जॉइंट वेंचर के पास 100 से अधिक टीवी चैनल्स और 50 मिलियन से अधिक सबस्क्राइबर्स हैं।
बता दें कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस डील को कुछ स्वैच्छिक बदलावों के साथ 27 अगस्त 2024 को मंजूरी दी थी। भारत के अलावा, EU, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया, और यूक्रेन में भी इसे स्वीकृति मिल चुकी है।
इस जॉइंट वेंचर के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का कहना है, ’इस जॉइंट वेंचर के साथ भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक परिवर्तनशील युग में प्रवेश कर रही है।’
डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर का कहना है, ‘रिलायंस के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम भारतीय मीडिया बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बना रहे हैं।’ वहीं, बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने इस डील को भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में क्रांति की शुरुआत बताते हुए कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक एकीकृत टीवी-डिजिटल ईकोसिस्टम बनाना है जो विविध उपभोक्ताओं की सेवा कर सके।’
एक अलग लेन-देन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वायकॉम18 में पैरामाउंट ग्लोबल की पूरी 13.01% हिस्सेदारी को 4,286 रुपये करोड़ में खरीद लिया है, जिससे वायकॉम18 में रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की हिस्सेदारी 70.49% हो गई है।
समाचार4मीडिया
Comments