Breaking News

आतंकवाद से निपटने 39 राष्ट्रों ने किया गठबंधन,राहील,शरीफ होंगे मुखिया

राष्ट्रीय            Jan 07, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।
पाकिस्तान में हाल में सेवानिवत्त हुए सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ आतंकवाद से निपटने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व में गठित 39 राष्ट्रों के इस्लामी सैन्य गठबंधन के प्रमुख होंगे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आसिफ ने जियो टीवी से बात करते हुए स्वीकार किया कि इस संबंध में एक समझौते को कुछ दिन पहले ही अंतिम रूप दिया गया है।

आसिफ ने कहा कि सरकार को विश्वास में लेने के बाद यह निर्णय किया गया और फिर इसे अंतिम रूप दिया गया। सऊदी अरब के नेतत्व में गठित 39 राष्ट्रों के इस्लामी सैन्य गठबंधन का मुख्यालय रियाद में होगा। हालांकि उन्होंने उस समझौते का ब्यौरा नहीं दिया जिसके तहत राहील को सऊदी नीत गठबंधन का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

आसिफ के हवाले से कहा गया है आपको पता ही है कि कुछ समय से यह चल रहा था और प्रधानमंत्री ने भी विचारविमर्श में हिस्सा लिया। राहील नवंबर में सेना प्रमुख के पद से सेवानिवत्त हुए हैं और उनकी जगह जनरल कमर जावेद बाजवा पाक सेना के नए प्रमुख बने हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments