मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी इलाके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बीच सड़क पर एक महिला की छड़ी से इस कदर पिटाई की गई कि उसके सिर से खून बहने लगा। यह वारदात राज्य के सीएम अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी की है। वीडियो में महिला की छोटी बेटी अपनी मम्मी को पुकारती नज़र आ रही है।
यह महिला अपने पति और बच्ची के साथ थी और रास्ते में उन्होंने जिन दो राहगीरों से पता पूछा, वे महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने लगे। जब महिला ने आपत्ति जताई तो इन दोनों ने बेरहमी से उसे पीटा। यह घटना सोमवार को मैनपुरी में हुई जो लखनऊ से 200 किमो की दूरी पर है। एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरे शख्स की पुलिस को तलाश है।
हालांकि चश्मदीदों ने मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाए हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी महिला और उसके पति को बचाने के लिए आगे नहीं आया। पीली स्वेटर में दिखाई दे रहा शख्स, महिला को बार बार उसके सिर और शरीर पर मार रहा था और वह तब भी नहीं रुका जब उसके सिर से खून निकलने लगा। दूसरे वीडियो में नन्ही बच्ची ने अपनी घायल मां को कसकर पकड़ लिया और 'मम्मी" कहकर रोने लगी। फोन किए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला ने कहा 'अगर उन दोनों शख्स को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मैं खुद को गोली मार लूंगी।'
मैनपुरी के पुलिस अधिकारी सुनील सक्सेना ने बताया 'एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है। मैंने विशेष टीमें बनाई हैं और मैं हालात का जायज़ा ले रहा हूं।'
इस वीडियो का इस्तेमाल राज्य में विपक्षी पार्टियां यह दिखाने के लिए कर रही हैं कि किस तरह समाजवादी पार्टी के राज में अपराध को शय मिल रही है। राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर पाठक का कहना है 'कानून-व्यवस्था की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। मुख्यमंत्री जितना चाहें उतनी नई योजनाएं लागू कर सकते हैं लेकिन जब तक पुलिस और जनता के सामने असामाजिक तत्वों को सरकार आसरा देती रहेगी, बात नहीं बनने वाली।'
Comments