Breaking News

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में काटजू को मिली बिना शर्त माफी

राष्ट्रीय            Jan 06, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सुप्रीम कोर्ट ने मार्कंडेय काटजू को न्यायालय की अवमानना मामले में माफी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने अपने ब्लाग में अपमानजनक टिप्पणियों के लिए शीर्ष अदालत से बिना शर्त माफी मांग ली। न्यायालय ने उनकी क्षमा याचना स्वीकार करते हुये उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही बंद कर दी।

जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने शुक्रवार को जस्टिस काटजू की क्षमा याचना स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही को अंतिम रूप से बंद करने का आदेश दिया। पीठ ने कहा, क्षमा याचना, जिसकी पुष्टि कर ली गई है, को देखते हुए हम इस अवमानना कार्यवाही को बंद करते हैं।

जस्टिस काटजू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने उनका क्षमा याचना करने संबंधी जवाब पढ़ा। जस्टिस काटजू को इससे पूर्व व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दे दी गई थी।

जस्टिस काटजू ने एक आपराधिक मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कटु आलोचना की थी और कानून की समझ पर सर्वोच्च अदालत के जजों को कटघरे में खड़ा किया था। यह आलोचना उन्होंने अपने ब्लाग सत्यम बु्रयात पर की थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments