Breaking News
Thu, 15 May 2025

अलागिरी ने स्टालिन पर साधा निशाना

राष्ट्रीय            Aug 13, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

एम. करुणानिधि के निधन के छह दिनों बाद उनके बड़े बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.के. अलागिरी ने सोमवार कहा कि उनके पिता के 'सच्चे वफादार' उनके साथ हैं और उनके भाई एम.के. स्टालिन एक खराब नेता हैं। अलागिरी ने यहां मरीना बीच पर अपने पिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पिता को पार्टी के बारे में अपनी व्यथा से अवगत कराया था।

अलागिरी को पार्टी नेताओं की आलोचना करने के लिए 2014 में पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था।

उन्होंने कहा कि उनकी पीड़ा पार्टी को लेकर थी, न कि परिवार को लेकर। लोग सही समय आने पर पूरी कहानी को जानेंगे।

अलागिरी ने मंगलवार को होने वाली द्रमुक कार्यकारिणी समिति बैठक के बारे में यह कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अब पार्टी में नहीं हैं।

अलागिरी द्रमुक के शीर्ष पद पर काबिज होना चाहते थे, लेकिन उनके पिता करुणानिधि ने अलागिरी के स्थान पर अपने दूसरे बेटे एम. के. स्टालिन को तरजीह दी और उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया।

अलागिरी ने सीएनएस न्यूज 18 से कहा कि वह द्रमुक की अगुवाई के लिए उपयुक्त व्यक्ति थे और आरोप लगाया कि स्टालिन पार्टी के 'कार्यकारी अध्यक्ष' हैं लेकिन कार्य नहीं करते हैं।

अलागिरी ने कहा कि जिस तरह से पार्टी चलाई जा रही है, वह उससे खुश नहीं थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या द्रमुक में कोई विभाजन हो सकता है, अलागिरी ने कहा कि पार्टी में विभाजन कैसे हो सकता है, जब वह इसमें हैं ही नहीं।

यह पूछे जाने पर कि अगर उन्हें अवसर दिया गया तो क्या वह स्टालिन से बेहतर काम करेंगे, उन्होंने कहा, "निश्चित ही, पार्टी कैडर भी यही चाहते हैं।"



इस खबर को शेयर करें


Comments