मल्हार मीडिया ब्यूरो।
अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार को 2,922 तीर्थयात्रियों का एक जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक 1,76,000 से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
पुलिस ने बताया,"121 वाहनों में सवार 2,922 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए।"
उन्होंने कहा, "इनमें से 1,442 बालटार और 1,480 पहलगाम आधार शिविरों की ओर रवाना हुए।"
यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।
Comments